वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में कमान कोहली के हाथ में है और रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है। आपको बता दें कि इस दौरे पर तीन टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे इंटरनेशनल मैच खेले जाने हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज के लिए ब्रेक पर चल रहे कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई है।

वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार जैसे सीनियर खिलाड़ियों टीम में लौटे हैं। इस टीम में संजू सैमसन को बाहर कर ऋषभ पंत को ख़राब प्रदर्शन के बाद भी टीम में मौका मिला है। लेकिन टीम का ऐसा फैसला आपको आश्चर्य कर रहा होगा, चलिए आज हम आपको बताते है इसके पीछे की सच्चाई।


खराब फॉर्म के बाद भी पंत को टीम में शामिल करने का खुलासा हो गया है। जानकारी के अनुसार धोनी ने ही बीसीसीआई को पंत को लगातार खिलाने के लिए कहा है ताकि एक विकेट कीपर तैयार हो सके। यहाँ तक कहा जा रहा है कि धोनी पंत की वजह से ही टीम में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहते है क्योंकि उनके खेलने से पंत को बाहर कर दिया जायेगा।

Related News