IND-W vs SL-W: भारत ने दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को दी 5 विकेट से मात, मंधाना ने खेली 39 रन की पारी
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को खेला गया, जिसे भारतीय महिला क्रिकेट टीम में 5 विकेट से जीत लिया है। बता दे कि पहले बल्लेबाजी करते हुई श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 125 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से स्मृति मंधाना ने 34 गेंदों पर 39 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 32 गेंदों पर 31 रन बनाए। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से दीप्ति शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए। श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की ओर से गुणारत्ना ने 45 और चमीरा अटापट्टू ने 43 रन बनाए।