स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर पिछले काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। जब से वे टीम से बाहर हैं तभी से ही सोशल मीडिया पर अपने बेबाक बोलो की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

दरअसल भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता में पहला टी20 मैच खेला गया। जिसमें मोहम्मद अजहरुद्दीन ने स्टेडियम की प्रतिष्ठित घंटी बजाई। मैच का आगाज हुआ। लेकिन अजहरुद्दीन से घंटी बजवाना गौतम गंभीर को अच्छा नहीं लगा।

गंभीर ने बीसीसीआई को भ्रष्ट लोगों के खिलाफ 'नो टॉलरेंस पॉलिसी' में ढिलाई देने के लिए लताड़ लगाई। आपको याद दिला दे, कई सालों पहले अजहरुद्दीन पर स्पॉट फिक्सिंग करने का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद से ही उन्हें क्रिकेट खेलने को प्रतिबंदित कर दिया था।

बता दे, कुछ समय पहले ही अजहरुद्दीन को बीसीसीआई ने उनको सभी आरोपों से फ्री कर दिया था। जिसके बाद बे हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन का चुनाव लड़े। गंभीर ने कहा कि, बीसीसीआई, सीओए और सीएबी ने खुद को नीचा दिखाने क काम किया है।

Related News