भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने बतौर भारतीय विकेटकीपर इतिहास रच दिया उन्होंने सेंचुरी टेस्ट में जैसे ही शमी की गेंद पर वियान मुलडर कैच लपका।

वैसे ही विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने अपने 100 शिकार पूरे कर लिए ऐसा ही करते ही पंत ने धोनी को भी एक मामले में पछाड़ दिया।

पंत भारत की ओर से बतौर विकेटकीपर सबसे तेज शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए पंत ने केवल 26 टेस्ट में यह कारनामा कर दिखाया और धोनी की बात करें तो उन्होंने 36 टेस्ट मैच में 100 शिकार बतौर विकेटकीपर किए थे अब तक के टेस्ट कैरियर में बतौर विकेटकीपर 92 में कैच किए और आठ स्टंप किए हैं।

Related News