Anushka के पहले इस एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे Virat Kohli, लेकिन धोखा मिला ऐसा …
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और महान बल्लेबाज Virat Kohli की जिंदगी भी मुसीबतो से भरी रही, बहुत कम लोग ही विराट की इस कहानी के बारे में जानते है, आपको बता दे की Anushka Sharma से पहले भी उनकी लाइफ में एक एक्ट्रेस थी।
आपको बता दे की बात उस वक़्त की है जब विराट कोहली पूर्व मिस इंडिया सारा जेन डायस के रिलेशन में थे,विराट और सारा की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी और काफी टाइम दोनों साथ भी रहे थे, इसके बाद मीडिया में जब हल्ला हुआ था तो दोनों ने अपने रिलेशन के बारे में कबूल नहीं किया था।
सूत्रों के मुताबिक इन दोनों के बीच किसी बातचीत को लेकर कहा सुनी हो गई और रिलेशन भी गड़बड़ा गया जिसके बाद जिसके बाद सारा ने विराट को छोड़ दिया।खैर सारा के छोड़ने के बाद भी विराट के कैरियर में कोई असर नहीं हुआ और वो पहले से ज्यादा और सफल हुए।