स्पोर्ट्स डेस्क। शनिवार को दोपहर 2:00 बजे भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जायेगा। हम आपको श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आज का रोमांचक मुकाबला श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को जिता सकती है।

कविशा दिलहारी
श्रीलंका क्रिकेट टीम की ओर से पिछले टी-20 मुकाबले में भारत के खिलाफ कविशा दिलहारी ने 45 रन बनाये थे, हालांकि टीम मुकाबला नहीं जीत पाई थी। आज वो अपनी बल्लेबाजी से भारतीय क्रिकेट टीम पर भारी पड़ सकती है।

चमारी अटापट्टू
श्रीलंका की बल्लेबाज चमारी अटापट्टू ने पिछले मुकाबले में 16 रन बनाए थे। आज वो अपनी बल्लेबाजी में सुधार करते हुए श्रीलंका के लिए मैच विनिंग पारी खेल सकती है।

इनोका रनावीरा
श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज इनोका रनावीरा ने पिछले मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के 3 विकेट चटकाए थे। आज के मुकाबले में वो अपनी घातक गेंदबाजी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर भारी पड़ सकती है।

Related News