रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी, AUS नही बल्कि ये टीम होंगी विश्व कप फाइनल की विजेता
आपको बता दे वर्ल्ड कप में अब तक 41 मैच खेले जा चुके हैं। इन दिनों वर्ल्ड कप को लेकर बात करे तो टीम काफी मेहनत करते हुए आगे बढ़ रही है। देश बात की जाए प्वाइंट्स टेबल की तो ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर बनी हुई है। वहीं भारतीय टीम इस लिस्ट में दूसरे, न्यूजीलैंड तीसरे पर और चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम शामिल है। आपको बता दे क्रिकेट की दुनिया के महान खिलाड़ियों का कहना है इस बार वर्ल्ड कप इंग्लैंड या फिर भारत जीतेगा।
ऑस्ट्रेलिया टीम के बेहतरीन कप्तान और खिलाड़ी रह चुके रिकी पोंटिंग ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि इस बार वर्ल्ड कप इंग्लैंड की टीम जीत सकती है। इंग्लैंड ने इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। जिसको देखकर लग रहा है यह वर्ल्ड कप इंग्लैंड के कब्जे में जाएगा।
विश्व कप खिताब को तीन बार जीतने वाले 44 साल के इस दिग्गज रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘‘ मैं ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं कह रहा हूं कि मैं इस टीम का कोच हूं। इंग्लैंड की परिस्थितियां हमारे खिलाड़ियों के अनुकूल होगी। मुझे लगता है ऑस्ट्रेलिया भी प्रबल दावेदार होगा।’’