RR vs MI: राजस्थान रॉयल्स के इस गेंदबाज के कारण Mumbai Indians को करना पड़ा हार का सामना
स्पोर्ट्स डेस्क। आई पी एल 2022 का नवा मैच शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 8 विकेट खोकर 20 ओवर में 193 रन बना दिए, जवाब में खेलने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी रही हालांकि 15 ओवर बाद मुंबई इंडियंस टीम थोड़ा डगमगा गई। दोस्तों 15 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस को 30 गेंदों पर 58 रन बनाने थे और पिच पर विस्फोटक बल्लेबाज किरोन पोलार्ड मौजूद थे,जिनकी मौजूदगी में मुंबई इंडियंस की जीतने की उम्मीद थी। दोस्तों राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज यजुवेंद्र चहल ने उसी समय पासा पलटते हुए 16 वे ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर लगातार दो विकेट चटकाकर पूरा मैच अपने पाले में ले लिया। बता दे कि यजुवेंद्र के इन दो महत्वपूर्ण विकेट के बल पर ही राजस्थान रॉयल्स यह मैच जीत पाई।