टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज कल यानि 16 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस मेगा इवेंड में पहले राउंड 1 खेला जाएगा, जिसमें 4 टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर 12 का आगाज 22 अक्टूबर से होगा। इस बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले शनिवार तड़के सभी कप्तान मेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए एकत्रित हुए।

इस दौरा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल हुए मोहम्मद शमी पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि इंजरी होना खेल का एक हिस्सा है और आप इसका कुछ नहीं कर सकते।

जसप्रीत बुमराह को पीठ की चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होना पड़ा था, उनके रिप्लेसमेंट के रूप में भारतीय टीम में मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है।

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा 'चोटें खेल का हिस्सा हैं। इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं किया जा सकता है। अगर आप इतने सारे मैच खेलते हैं, तो चोट लग सकती है। हमारा ध्यान बेंच स्ट्रेंथ में सुधार पर है। इसलिए आपने देखा कि हम युवाओं को मौके देते हैं।'

Related News