स्पोर्ट्स डेस्क। आई पी एल 2022 क का 16 वा मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुम्बई में खेला गया। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए। पंजाब किंग्स की तरफ से सर्वाधिक रन लियाम लिविंगस्टोन ने 64 बनाये। जवाब में उतरी गुजरात टाइटंस ने यह रोमांचक मुकाबला आखिरी गेंद पर जीत लिया। बता दें कि गुजरात टाइटंस की ओर से जीत की अहम भूमिका शुभमन गिल 96 रन और राहुल तेवतिया ने निभाई जिसने आखिर की 2 गेंदों पर लगातार दो छक्के मारते हुए गुजरात टाइटंस को यह रोमांचक जीत दिलाई। बता दे कि शुभमन गिल ने आतिशी पारी खेलते हुए 59 गेंदों पर 96 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 11 चौके और एक छक्का लगाया।

Related News