जानें क्या है Anuhska Sharma के बॉडीगार्ड का नाम, जानिए कितना सैलरी देती हैं मिसेज कोहली
बॉलीवुड के हॉट कपल के तौर पर मशूहर विराट कोहली अनुष्का शर्मा अपनी लाइफ को बेहद प्राइवेट रखते हैं औऱ खुद को लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं, हाल ही में ये कपल माता-पिता बना है, ऐसे में दोनों कपल के बारे में एक खास बात बताएंगे जिसके बिना वो दोनों नहीं रह सकते हैं औऱ वो कोई औऱ नहीं बल्कि उनका बॉडीगार्ड है जो सालों से अनुष्का शर्मा की हिफाजत करता है ,
अनुष्का शर्मा के बॉडीगार्ड का नाम प्रकाश सिंह उर्फ सोनू है औऱ वो सालों से अनुष्का के साथ हैं, करियर की शुरुआत से ही अनुष्का के साथ उनके बॉडीगार्ड प्रकाश सिंह उर्फ सोनू हमेशा साए की तरह साथ रहते हैं।
फिल्म सेट हो, कोई पार्टी या पब्लिक प्लेस प्रकाश सिंह हर जगह अनुष्का को प्रोजेक्ट करते नजर आते हैं, दोनों ही कपल सोनू पर बेहद भरोसा रखते हैं औऱ यही वजह है कि अनुष्का ने जीरो के सेट पर सोनू का जन्मदिन बड़े पैमाने पर मनाया था, कई सारे मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह अपने बॉडीगार्ड को 1.2 करोड़ रुपए सालाना देती हैं।