स्पोर्ट्स डेस्क। फटाफट क्रिकेट के महारथी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल की बल्लेबाजी सभी ने देखी हैं। अगर क्रिकेट के मैदान पर चल जाए तो गेल के आगे बड़े बड़े गेंदबाज पानी मांगते नजर आते हैं। आईपीएल 11 में क्रिस किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा रहे।

क्रिकेट के मैदान पर चौकों छक्कों की बारिश करने वाले क्रिस गेल काफी मस्तमौला इंसान हैं। एक बच्ची के पिता क्रिस गेल की पत्नी का नाम नताशा हैं।नताशा पेशे से एक फैशन डिज़ाइनर हैं। और वे बेहद ही खूबसूरत भी हैं। नताशा की ख़ूबसूरती के आगे अच्छी-अच्छी एक्ट्रेस फ़ैल हैं।

क्रिस और नताशा की एक बच्ची हैं ,जिसे क्रिस प्यार से ब्लश कहते हैं। नताशा जैसी बेहद खूबसूरत पत्नी पाकर क्रिस की तो किस्मत की दाद देनी पड़ेगी। नताशा को उनके दोस्त और परिवार वाले प्यार से ताशा कहकर बुलाते हैं। उनकी हाइट 5 फिट 6 इंच हैं।

हम दावे के साथ कह सकते हैं क्रिस और नताशा की इन तस्वीरों को देखकर आप मन ही मन खुद को कोस रहे होंगे। साथ ही आपका आश्चर्यचकित होना बाजिब हैं। क्रिस अपनी पत्नी के लिए अपना प्यार कई बार मीडिया के जरिये सबके सामने जाहिर कर चुके हैं।

Related News