PM मोदी की जनता कर्फ्यु की अपील पर अब इंग्लैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने किया रिएक्ट, हिंदी में किया ये ट्वीट
पीएम मोदी के 'जनता कर्फ्यु' अपील को हर कोई सपोर्ट कर रहा है। बॉलीवुड स्टार्स से ले कर बड़े बड़े सेलिब्रिटीज इसको सपोर्ट कर रहे हैं। अब इसे इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर केविन पीटरसन ने इसे सपोर्ट किया है।
उन्होंने भारतीयों को उन्होंने घर पर रहने की ही अपील कर रहे हैं। केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने ये ट्वीट हिन्दी में किया है। जिसकी वजह से काफी वायरल हो रहा है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''नमस्ते इंडिया, हम सब कोरोना वायरस को हराने में एक साथ हैं, हम सब अपनी-अपनी सरकार के निर्देश मानें और कुछ दिनों के लिए घर में ही रहें। यह समय है होशियार रहने का। आप सभी को ढेर सारा प्यार...'' ट्वीट के आखिर में उन्होंने अपने हिन्दी टीचर को भी टैग किया है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस की जागरूकता के लिए देश को संबोधित किया था। उन्होंने रविवार के दिन यानी 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू (Janta Curfew)' का आह्वान किया।