इस अम्पायर ने क्रिकेट और फीफा विश्वकप दोनों में निभाई है मैच रेफरी की भूमिका
इंटरनेट डेस्क। दोस्तों आपको बता दे की इंग्लैंड ने रूस में जारी फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में जीत के साथ शुरुआत करते हुए सोमवार देर रात ग्रुप जी के एक रोमांचक मुकाबले में ट्यूनीशिया को 2-1 से मात दी। आप सभी को पता है फीफा वर्ल्ड कप का लुफ्त इस समय पूरी दुनिया में उठाया जा रहा है। लेकिन आज हम आपको ऐसे अम्पायर के बारे में बता रहे है जिसने क्रिकेट और फीफा विश्वकप दोनों में मैच रेफरी की भूमिका निभाई।
आप यह बात सुनकर हैरान रह गए ना लेकिन दोस्तों यह सच है।
जी हां यह शख्स कोई और नहीं बल्कि मशहूर क्रिकेट अंपायर स्टीव बकनर हैं। खबरों के मुताबिक आप तो इन्हे अच्छे से जानते है होंगे इनके फैसले आधे से ज्यादा विवादित रहे जिसमे एक सबसे ज्यादा रहा वो है सचिन तेंदुलकर का गलत आउट देना।
तो याद होगा स्टीव बकनर वहीं अंपायर हैं जिन पर भारतीय बल्लेबाजों को जानबूझकर आउट देने के आरोप लगे थे। सचिन तेंदुलकर को लेकर दिए गए फैसले आधे से ज्यादा विवादित रहे।
लेकिन दोस्तों आपको बता दे की स्टीव बकनर इकलौते ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप में अंपायरिंग और फुटबॉल वर्ल्ड कप में रेफरी बने हों। यह यादगार लम्हा 1990 वर्ल्ड कप के एक क्वॉलीफॉयर मैच का है जब उन्हें रेफरी बनाया गया था।
दोस्तों आपको बता दे की 1990 विश्व कप के लिए 1988 में सेल्वेडर और नीदरलैंड के विरुद्ध क्वॉलीफॉयर मैच खेला गया। जिसमें बनकर को रेफरी बना दिया गया था।
वहीं इसके ठीक चार साल बाद 1992 क्रिकेट वर्ल्ड कप में जब बकनर को अंपायरिंग का मौका मिला तो उनके नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।