Ind VS Eng T20: इन खिलाड़ियों की बदौलत मुकाबला जीत पाया भारत
स्पोर्ट्स डेस्क। रविवार को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच दूसरा T20 मुकाबला खेला गया, जिसे भारतीय क्रिकेट टीम ने आसानी से जीत लिया। जानकारी के लिए बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए थे, लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने 17.5 ओवर में 3 विकेट खोकर सफलता हासिल कर ली। दोस्तों भारतीय क्रिकेट टीम की जीत में कप्तान विराट कोहली और युवा बल्लेबाज इशान किशन की अहम भूमिका रही। हम आपको बता दें कि विराट कोहली ने 49 गेंदों पर 73 रन बनाए और इशान किशन ने 32 गेंदों पर 56 रन बनाए। दोस्तों ईशान किशन को इस मैच में शिखर धवन के स्थान पर जगह दी गई थी, जिस पर वह खरे उतरे और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। गौरतलब है कि पांच टी-20 मैचों की सीरीज में पहला मुकाबला इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीता था।