भारतीय टीम का ये खिलाड़ी मात्र 8 गेंद खेल कर ही बन गया था मैन ऑफ द मैच
आज हम क्रिकेट जगत का एक रोचक किस्सा आपसे शेयर करते हैं। पिछले साल2018 में निदाहास ट्रॉफी भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेली गयी थी। इस टूर्नामेंट में भारत और बांग्लादेश फाइनल मुकाबले में पहुंचे। इस मुकाबले में भारतीय टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक ऐसी पारी खेली जो इतिहास में दर्ज हो गई।
कार्तिक ने इस टी 20 मुकाबले में महज 8 गेंदों पर ही 29 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल थे। दिनेश कार्तिक की ये पारी अपने आप में एक ख़ास रिकॉर्ड बन गई। महज 8 गेंदो में खेली गई यह पारी की बदौलत दिनेश कार्तिक को मैन ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
टी 20 फॉर्मेट में महज आठ गेंद खेलकर यह ख़िताब जीतने वाले दिनेश कार्तिक इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने सब्बीर रहमान की 77 रनों की पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 166 रन बनाए।
जब भारतीय टीम की हार निश्चित दिखाई दे रही थी तब सौम्य सरकार की गेंद पर कार्तिक ने फ्लैट छक्का लगा दिया और भारत ने निदाहास ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमा लिया।