Tokyo Paralympics: दर्शकों के बिना आयोजित होगा पैरालंपिक
खेल डेस्क। जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाले पैरालंपिक खेलों का आयोजन इस बार दर्शकों के बिना ही आयोजित किया जाएगा जापान की स्थानीय मीडिया ने बताया की टोक्यो में आपातकालीन लॉकडाउन के बीच कोरोनोवायरस संक्रमण में वृद्धि हुई है।
योमीरी ने खेलों के सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि आयोजकों ने गुरुवार को देर रात पैरालंपिक आयोजनों में दर्शकों के बिना पर ही सहमति व्यक्त की, जिस तरह ओयोजकों ने ओलंपिक खेलो बिना दर्शकों के आयोजन किया था उसी की तर्ज पर इन पैरालंपिक खेलों को आयोजित किए जाने पर सहमती दी है।
आपको बता दें की पैरालंपिक प्रतियोगिताओं में तैराकी, टेबल टेनिस, व्हीलचेयर फेंसिंग और बास्केटबॉल शामिल हैं, जिसमें अन्य देशों से करीब 4,000 से अधिक एथलीट भाग लेने के लिए जापान आएंगे और अपने खेलों का प्रदर्शन करेंगे।