IPL 2021 : क्या होगा इन 4 उम्रदराज खिलाड़ियों का भविष्य, टीम ले सकती हैं बड़े फैसले
भारत की चर्चित टी-20 लीग आईपीएल के 14वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, लेकिन उससे पहले फ्रैंचाइजियों को 20 जनवरी तक अपने द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची देनी है। ऐसे में कई टीमें अपने सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों को रिलीज कर दें तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी।
इमरान ताहिर:
दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर 41 वर्ष के हो गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले इस गेंदबाज का आईपीएल का सफर अभी तक अच्छा रहा, लेकिन यूएई में खेले गए 13वें सीजन में उन्हें कम ही मौके मिले जिसमें उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ एक ही विकेट हासिल किए। ऐसे में टीम में बदलाव के संकेत दे चुकी सीएसके मैनेजमेंट की तरफ से उन्हें हटाकर किसी युवा खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है।
क्रिस गेल:
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल भले ही 41 साल के हो गए हैं, लेकिन उनके बल्ले से गेंदबाज आज भी उतना ही डरते हैं। खुद गेल भी यह साफ कर चुके हैं कि वह अगले पांच साल तक और खेलेंगे। उन्होंने आईपीएल 2020 में सात मैचों में 41.14 की औसत से 288 रन बनाए थे। ऐसे में पंजाब की टीम उन्हें शायद ही रिलीज करने की गलती करे।
महेंद्र सिंह धोनी:
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान उनके हाथों में ही रहेगी। 39 वर्षीय धोनी की अगुवाई में भले ही सीएसके ने 13वें सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन किया, लेकिन प्रबंधन ने उनपर भरोसा बरकरार रखा है।
अमित मिश्रा:
भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा आईपीएल में दिल्ली की टीम का अहम हिस्सा रहे हैं, लेकिन 13वें सीजन में रविचंद्रन अश्विन के टीम से जुड़ने के बाद उनके लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं। बता दें कि अमित आईपीएल के सबसे सफल लेग स्पिनर्स में से एक हैं और अमित ने 150 मैच में 7 की इकोनॉमी से 160 विकेट ले चुके हैं।