Tokyo Olympics 2020: ओलंपिक खेलों में एक भी पदक नहीं जीत पाया पाकिस्तान, पाकिस्तानी मीडिया ही उड़ा रही है अपने देश का मजाक, देखे विडियो
खेल डेस्क। जापान की राजधानी टोक्यो में हुए ओलिंपिक खेलों का समापन कल हो गया है इन खेलों में भारत ने गोल्ड़ पदक मिलाकर कुल सात पदकों पर कब्जा कर लिया है तो वहीं भारत का नाम मेडलों की लिस्ट में 48वें नंबर रहा है।
तो वहीं पहले स्थान पर अमेरिका और दूसरे पर चीन रहा है टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कांस्य,सिल्वर और गोल्ड़ तीनों मेड़ल जीते हैं लेकिन वहीं पाकिस्तान ने एक भी मेड़ल हासिल नहीं किया इस दौरान पाकिस्तान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे ओलिंपिक में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन को लेकर इस वीडियो को देखा जा रहा है।
बता दें की यह वीडियो एक टीवी शो का है जिसमें पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम टीवी एंकर को एक किस्सा बताते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें वह कह रहे है की एशियन गेम्स में पाकिस्तान के स्विमिंग कोच ख्वाजा असलम थे जब टीम इन खेलों में पाकिस्तान एक भी मेड़ल जीतकर नहीं लौटा तो उनसे पूछा गया कि ख्वाजा साहब आपके पास मेडल क्यों नहीं हैं? इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि– ‘शुक्र करो कोई डूब नहीं गया.’ पाकिस्तानी मीडिया खिलाड़ियों नहीं मिल रही बेहतर सुविधाओं को लेकर तंज कस रहे थे।
... और उधर पाकिस्तान में! pic.twitter.com/TH2hoLBsr0— Rajiv (@Rajlko) August 8, 2021
गौरतलब है की इन टोक्यो खेलों में पाकिस्तान की तरफ से 22 सदस्यीय पाकिस्तानी दल टोक्यो पहुंचा था जिसमें पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया बता दें की पाकिस्तान ने ओलंपिक खेलों में अपना आखिरी पदक साल 1992 में हॉकी में कांस्य जीता था इसके बाद से पाकिस्तान किसी भी खेल में कोई भी ओलंपिक पदक नहीं जीत पया है।