PAK vs ENG: इंग्लैंड ने 4-3 से जीती T20 सीरीज, अंतिम टी-20 में पाकिस्तान को दी 67 रन से मात
स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 7 T20 मैचों की सीरीज का सातवा मुकाबला रविवार को खेला गया, जिसे इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 67 रनों से जीत लिया है। इस रोमांचक मुकाबले को जीतकर इंग्लैंड ने सात मैचों की टी-20 सीरीज 4-3 से अपने नाम भी कर ली है। इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 209 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 142 रन ही बना पाई। इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए डेविड मलान ने 47 गेंदों पर 78, हैरी ब्रूक ने 29 गेंदों पर 46 और बेन डुकेट ने 19 गेंदों पर 30 रन बनाए। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से शान मसूद ने सर्वाधिक 56 रन बनाए।