PAK क्रिकेटरों की खूबसूरत पत्नियां नहीं किसी एक्ट्रेस से कम, देखें कौनसी है आपकी फेवरेट जोड़ी
हम आपको कुछ ऐसे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी पत्नियां बेहद खूबसूरत हैं। उनकी खूबसूरती किसी अभिनेत्री से कम नहीं है। तो आइए जानते हैं इन क्रिकेटर्स और उनकी पत्नियों के बारे में।
उमर अकमल, नूर आमना
पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल की पत्नी नूर आमना बेहद ही खूबसूरत हैं। इन दोनों ने 16 अप्रैल सन 2014 को शादी की थी।
शहीद अफरीदी,नाडिया खान
पाकिस्तान की टीम के दिग्गज क्रिकेटर शहीद अफरीदी की पत्नी नाडिया खान भी काफी सुंदर हैं। इन दोनों ने साल 2000 में शादी रचाई थी।
अहमद शहज़ाद,सना मुराद
पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहज़ाद की उनकी पत्नी सना मुराद भी किसी खूबसूरत परी के समान नजर आती है और इन दोनों ने साल 2015 में एक दूसरे से शादी रचाई थी।
वहाब रियाज,ज़ैनब चौधरी
वहाब रियाज की पत्नी ज़ैनब चौधरी की खूबसूरती का भी कोई जवाब नहीं है। वहाब और जैनब ने 30 नवंबर साल 2013 शादी के बंधन में बंधे थे।
शोएब अख्तर,रुबाब खान
ये हैं पाकिस्तान की टीम के क्रिकेटर शोएब अख्तर और उनकी पत्नी रुबाब खान। इन्होंने 25 जून सन 2014 में शादी रचाई थी।
मोहम्मद आसिफ,सानिया हिलाल
क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ की पत्नी सानिया हिलाल भी बेहद आकर्षक और सुंदर हैं। दोनों ने साल 2010 में एक दूसरे से शादी की थे।
सोहेल तनवीर,कोमल खान
ये हैं पाकिस्तान की टीम के क्रिकेटर सोहेल तनवीर और उनकी पत्नी कोमल खान। सन 2011 में इन दोनों की शादी हुई थी।
वसीम अकरम,शनैरा थॉम्पसन
ये हैं पाकिस्तान की टीम के क्रिकेटर वसीम अकरम और उनकी पत्नी शनैरा थॉम्पसन। इन्होंने सन 2013 में दोनों की शादी हुई थी।