राहुल द्रविड़ की एक सलाह ने बदल दी इशान किशन की जिंदगी
मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज और झारखंड के कप्तान इशान किशन अपने डेब्यू टी20 मैच में ही छा गए, किशन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए 32 गेंद में पांच चौके और चार छक्के की मदद 56 रनों की धमाकेदार पारी खेली,22 वर्षीय इस बेखौफ बल्लेबाज का हर कोई कायल हो गया है।
इशान किशन पिछले आईपीएल से ही बेहद अलग तरह के खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं और इसके पीछे राहुल द्रविड़ का हाथ है,आईपीएल 2020 में इशान किशन ने मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 516 रन बनाए थे, इशान किशन का औसत 57 से ज्यादा का रहा और उनके बल्ले से कुल 4 अर्धशतक निकले।
इशान किशन ने अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय राहुल द्रविड़ को दिया था,इशान किशन ने खुलासा किया था कि उन्होंने राहुल द्रविड़ से अपनी बल्लेबाजी पर बात की थी जिसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान ने उन्हें सलाह दी थी कि उन्हें ज्यादा बड़ी पारियां खेलने के लिए ऑफ साइड का खेल बेहतर करना होगा, इशान किशन ने राहुल द्रविड़ की सलाह पर पूरी तरह से अमल किया।