मिशेल मार्श के नाबाद 77 रनों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपना पहला ICC पुरुष T20 विश्व कप 2021 खिताब जीता। उन्होंने इस जीत का जश्न अपने अंदाज में मनाने का भी फैसला किया।

हालांकि, उनका जश्न कुछ अलग तरह का था क्योकि खिलाड़ी अपने जूते के अंदर बीयर डाल कर पीते हुए नजर आए। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इसे 'डिसगस्टिंग' करार दिया।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम से एक वीडियो शेयर किया था जिसमें खिलाड़ियों को जीत का आनंद लेते देखा जा सकता है। वीडियो में वेड और स्टोइनिस वेड के जूते में ड्रिंक डाल कर पीते हुए नजर आ रहे थे।

हालांकि, अख्तर ने इस सेलिब्रेशन को 'डिसगस्टिंग' करार दिया। अख्तर ने यही वीडियो ट्वीट किया। और लिखा कि क्या ये जश्न मनाने का बेहद अजीब तरीका नहीं है?

तो सीधे जूते से पीने की यह क्या परंपरा है?
ऑस्ट्रेलिया में जूते में बीयर पीने की इस परंपरा को शूई (Shoey) कहा जाता है। ऑस्ट्रेलिया में किसी भी लाइव म्यूजिकल कॉन्सर्ट और स्पोर्टिंग ईवेंट में इस तरह का जश्न आम बात है। ऑस्ट्रेलिया में इस जश्न की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के फॉर्मूला वन स्टार डेनियल रिकियार्डो ने की थी।

रिकियार्डो ने साल 2016 में ‘जर्मन ग्रैंड प्रिक्स’ में जीत के बाद इस जश्न की शुरुआत की थी जिसके बाद जश्न मनाने का ये तरीका इतना पॉपुलर हो गया कि ना सिर्फ खिलाड़ी बल्कि कई कलाकार भी स्टेज पर अपनी खुशी ज़ाहिर करने के लिए यही जश्न मनाते हैं। ये जश्न इतना पॉपुलर हो चुका है कि अब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में ही नहीं बल्कि इंग्लैंड और कई युरोपियन देशों में भी अब इस जश्न को मनाया जाने लगा है।


Related News