IPL 2020: मैच सुरु होने से पहले ब्रेट ली ने की भविष्यवाणी कौन सी टीम जीतेगी IPL-13
आईपीएल के 13वें संस्करण से पहले इस बात की चर्चा काफी तेजी से हो रही है कि कोरोना वायरस की वजह से भारत की जगह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हो रहे इस आईपीएल का विजेता कौन बनेगा,ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने उस टीम का नाम लिया, जो आईपीएल 13 की विजेता बन सकती है।
दरअसल इन दिनों ब्रेट ली मुंबई में क्वारंटाइन पीरियड पर हैं, इस दौरान ब्रेट ली ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के साथ सवाल जवाब का एक सेशन रखा, ब्रेट ली ने अपने सभी फैन्स के ज्यादातर सवालों का जवाब दिया, इस बीच एक फैन ने ली से यह पूछा कि आपके अनुसार वो कौन सी टीम है, जो इस बार की आईपीएल चैंपियन बनेगी।
इस पर ब्रेट ली ने उत्तर देते हुआ कहा कि सवाल बहुत पेचीदा है लेकिन मैं तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के साथ जाना चाहूंगा. मुझे लगता है सीएसके की टीम के इस बार आईपीएल विजेता बनने के चांस ज्यादा है।