भारतीय टीम हाल ही में न्यूजीलैंड को पांच मैचों की टी-20 सीरीज में करारी हर दी है, लेकिन अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज 5 फरवरी से शुरू होगी और 11 फरवरी तक खेली जाएगी। अब देखन ये है कि इस बार भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

वैसे आपको बता दे इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा पहले ही हो चुकी है लेकिन यह सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं। दरअसल रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें T20 मुकाबले में चोट लगी थी,जिसके चलते टीम मैनेजमेंट उन्हें तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर कर दिए हैं।

रोहित शर्मा की जगह भारतीय वनडे टीम में युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है, आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम में शामिल थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

न्यूजीलैंड की घोषित वनडे टीम
केन विलियमसन, मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोलस, रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम लैथम, जिमी निशम, टॉम ब्लंडेल, स्कॉट कुग्ग्लिन, हामिश बेनेट, टिम साउदी, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, काइल जेमीसन

भारत की घोषित वनडे टीम
मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी

Related News