खेल डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से केपटाउन में खेला जाएगा। केपटाउन में टेस्ट क्रिकेट में अभी तक टीम इंडिया को जीत नहीं मिली है। यहां पर सबसे ज्यादा दन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कालिस के नाम दर्ज है, जिन्होंने यहां पर 22 मैचों में 72.70 के एवरेज से 2181 रन बनाए हैं।

वहीं मौजूदा टीम में शामिल डीन एल्गर ने यहां पर 11 मैचों में 741 रन बनाए हैं। भारत की ओर से यहां पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचनि तेंदुलकर के नाम रहा है। पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने यहां पर 4 टेस्ट 81.50 के एवरेज से 489 रन बनाए थे। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत यहां पर शतक लगा चुके हैं।

वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली ने केपटाउन में 2 मैचों में में 141 रन बना चुके हैं। अब विराट कोहली से आज से शुरू होने वाले मैच में बड़ी पारी खेलने की उम्मीद होगी।

PC: mid-day

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News