भारत के सेमीफाइनल में जाते ही पाकिस्तान का जमकर उड़ा मजाक, वायरल हो रहे ये जोक्स
विश्वकप के 40वें मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से रौंद दिया है और इसी के साथ इंडिया सेमी फाइनल में जाने वाली दूसरी टीम बन गई है। भारत अब तक वर्ल्डकप में केवल एक ही मैच हारी है। बात करें बांग्लादेश और भारत के मैच की तो इसमें टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारत ने इस मैच में 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 314 रन बनाये।
भारत की ओर से रोहित ने सर्वाधिक (104) रनों की पारी खेली। इसके अलावा केएल राहुल ने (77) और ऋषभ पंत ने (48) रनों की पारी खेली। बांग्लादेश की बात करें टीम ने 10 ओवरों में 59 रन देकर 5 विकेट गवा दिए।
बांग्लादेश 48 ओवरों में ऑल आउट होकर 286 रन ही बना सकी। बांग्लादेश के प्लेयर्स की बात करें तो शाकिब ने (66), सैफुद्दीन ने (51*) और शब्बीर ने (36) रनों की पारी खेली। भारत में बुमराह की गेंदबाजी काफी अच्छी रही और उन्होंने बांग्लादेश के 4 विकेट लिए। वहीं पांड्या ने 3 विकेट लिए। चहल और शमी ने 1-1 विकेट लिए।
भारत से हारते ही बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गयी। भारत इस जीत के साथ पॉइंट टेबल में 13 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है।