इस समय दुबई में विश्वकप टी-20 का खेला जा रहा है और इसमें भारत द्वारा न्यूजीलैंड एवं पाकिस्तान से हारे जाने के बाद लगातार भारतीय खिलाड़ियों को रोल किया जा रहा है और उनके लिए अपमानजनक बातें की जा रही है इन सबके बीच अब खबर यह सामने आई है कि यह बातें इस हद तक आगे बढ़ चुकी है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की 9 महीने बेटी को भी अब लोग ऑनलाइन रेप की धमकी दे रहे हैं।

दरअसल पाकिस्तान से भारत की हार के बाद कई लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी पर निशाना साधा जा रहा था जिसे लेकर भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा था कि वह मोहम्मद शमी पर किए जा रहे इस तरह के बयानों की निंदा करते हैं और उन्होंने कहा था कि वह अपनी टीम एवं अपनी टीम के हर एक खिलाड़ी के साथ पूरी तरह से खड़े हैं।

उनके इस बयान के सामने आने के बाद विराट कुली की 9 महीने की बेटी को रेप की धमकियां मिलने लगी। और विराट कोहली लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगी है।

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने टी20 विश्व कप-2021 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की 9 महीने की बेटी को ऑनलाइन रेप की धमकी देने की खबरों पर स्वत: संज्ञान लिया है।

इस मामले को लेकर अब महिला आयोग द्वारा पुलिस से इस मामले में दर्ज की गई एफ आई आर की कॉपी एवं आरोपियों पर की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट 8 नवंबर तक उपलब्ध कराने की मांग की है।

Related News