IPL 2019: मुंबई के लिए बुरी खबर, बुमराह की चोट को लेकर हुआ यह खुलासा
स्पोटर्स डेस्क। आईपीएल 2019 के सीजन में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जाना है। लेकिन इस मैच से पहले मुंबई टीम के लिए एक बुरी खबर आई है। टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर खुलासा हुआ है। दरअसल, अभी इस मैच में बुमराह का खेलना तय नहीं है।
मुंबई टीम प्रबंधन ने चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'हमने देखा कि बुमराह ने अभ्यास किया और कुछ कैच भी लपके। वह फिट दिख रहा है। उनकी फिटनेस का अभ्यास सत्र के बाद आकलन किया जायेगा।'
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह को रविवार को दिल्ली के खिलाफ मैच में चोट लगी थी। दरअसल, बुमराह को गेंदबाजी करते समय कंधे की चोट लगी। हालांकि बुमराह इसके बाद बल्लेबाजी भी करने नहीं आए। इस मैच में मुंबई को हार का सामना करना पडा।
तो वहीं बैंगलोर और मुंबई दोनों ही टीमें इस सीजन में अपना पहला मैच हार चुकी है। बैंगलोर को चेन्नई के सामने और मुंबई को दिल्ली के सामने हार का सामना करना पडा।