कोहली के इस फैसले ने भारत को जीताया मैच, जानिए क्या था वो फैसला
विश्व कप 2019 के 40वें मैच में भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की। 2019 वर्ल्ड कप में इन दोनों देशों के बीच हुए मैच में इंडिया ने बांग्लादेश को हराया और सेमी फाइनल में जगह बना ली, और बांग्लादेश टीम इस टूनामेंट से भर हो चुके है। लेकिन एक बात आपके बटबटा दे कि भारतीय टीम की इस बड़ी जीत के पीछे विराट कोहली का खास योगदान रहा और कोहली के एक फैसले ने भारतीय टीम को एक हरा हुआ मैच बड़ी ही आसानी से जिता दिया I
दरअसल 315 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम एक समय 47 ओवर में 8 विकेट पर 279 रन बनाकर मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी I अब बांग्लादेश को जीत के लिए 3 ओवर में 36 रन और बनाने थे I जसप्रीत बुमराह को छोड़कर कोई भी भारतीय गेंदबाज किफायती गेंदबाजी नहीं कर पा रहा था I
लेकिन कप्तान कोहली के सामने दुविधा यह थी कि बुमराह अपने 9 ओवर डाल चुके थे और उनका मात्र 1 ओवर शेष था I उस समय विराट कोहली ने बेहद चौंकाने वाला फैसला किया और बुमराह से ही 48वां ओवर करवाया I बुमराह ने भी अपने आखिरी ओवर में 2 विकेट चटकाकर बांग्लादेश की पारी 286 रन पर समेट दी और टीम इंडिया को इस मैच में जीत दिला दी I