खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां संस्करण 22 मार्च यानी कल से शुरू होने वाला है। इस बार इस टूर्नामेंट में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का जलवा देखने को नहीं मिलेगा। गुजरात टाइटंस के इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने हाल ही में अपनी सर्जरी करवाई थी। गुजरात टाइटंस की ओर से मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया गया है।

खबरों के अनुसार, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के स्थान पर गुजरात टाइटंस ने तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर को टीम में जगह दी थी। संदीप वॉरियर इससे पहले दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल चुके हैं। साल 2019 में आईपीएल में कदम रखने वाले संदीप वॉरियर अब भी तक केवल पांच मैच ही खेल सके हैं। इन्होंने इन मैचों में केवल 2 विकेट हासिल किए हैं।

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ने टखने की हाल ही में सर्जरी कराई है। इसी कारण से वह जून में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 और आईपीएल से बाहर हो गए हैं। अब गुजरात टीम ने संदीप को 50 लाख रुपए की बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया है।

PC: youtube

Related News