खेल डेस्क।
महिला प्रीमियर लीग 2024 का समापन रविवार को हो गया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा किया है।

टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाडिय़ों को दबदबा देखने को मिला है। सीजन में सर्वाधिक रन के लिए ऑरेंज कैप का पुरस्कार आरसीबी की एलिस पेरी ने जीता है। उन्हें इसके लिए ऑरेंज कैप के साथ ही पांच लाख रुपए मिले हैं। एलिस पेरी ने टूर्नामेंट में 9 मैचों में सर्वाधिक 347 रन बनाए हैं। वहीं दिल्ली की एम लैनिंग 9 मैचों में ही 331 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहीं।

दिल्ली की शैफाली वर्मा ने 9 मैचों में 309 रन बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया। आरसीबी की कप्तान एस मंधाना ने 300 रन बनाए हैं। वहीं यूपी की दीप्ति शर्मा ने 8 मैचों में 295 रन बनाए हैं।

PC: espncricinfo

Related News