श्रेयस आइपीएल फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हैं। कंधे में लगी चोट की वहज से वह शुरुआत से 7 से 8 मैच में उपलब्ध नहीं रह पाएंगे। उनके चोटिल होने के बाद अब सवाल यह भी है कि टीम की कमान कौन संभालेगा। टीम मैनेजमेंट को इस बारे में फैसला करना होगा की श्रेयस की गैरमौजूदगी में कौन है ऐसा जिसे कप्तानी का जिम्मा सौंपा जाए। इस रेस में कई नामों पर विचार किया जा सकता है।

दिल्ली की कप्तानी करने की रेस में सबसे पहले जो नाम सामने आ रहा है वह अनुभवी स्पिनर आर अश्विन हैं। दिल्ली की टीम में शामिल होने से पहले वह किंग्स इलेवन में कप्तान की भूमिका भी निभा रहे थे। इस लिस्ट में दूसरा नाम जो है वह भी ट्रेडिंग के जरिए ही दिल्ली की टीम में शामिल हुआ है। अजिंक्य रहाणे के पास भी कप्तानी का अनुभव है। राजस्थान रॉयल्य की कप्तानी का जिम्मा वह काफी अच्छे से संभाल चुके हैं। पिछले सीजन में उनको ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला था लिहाजा वह टीम में फिट होते हैं तो ही उनको कप्तान बनाया जाएगा।


इसके बाद जो नाम आता है वह भी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रह चुके हैं। इस साल नीलामी में दिल्ली ने स्टीव स्मिथ को अपनी टीम में शामिल किया है। हालांकि आइपीएल के शुरुआती मुकाबलों में वह मौजूद होंगे या नहीं इसको लेकर कुछ साफ नहीं है।

Related News