IPL 2021 में राजस्थान रॉयल्स का भले ही खराब दौर चल रहा है, लेकिन फ्रेंचाइजी ने कोरोना प्रभावित लोगों की सहायता के लिए दिल खोलकर दान दिया है। खबर है कि राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी ने 7.5 करोड़ रुपए बतौर मदद डोनेट किए हैं।

बात करे राजस्थान रॉयल्स के मालिकों और टीम मैनेजमेंट ने यह धनराशि जुटाई है। राजस्थान रॉयल्स फाउंडेशन और ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट मिलकर कोरोना की जंग में अपना सहयोग दे रहे हैं। ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट भारत सरकार के साथ मिलकर काम करता है।

राजस्थान रॉयल्स ने धनराशि की घोषणा करते हुए कहा कि हमें बेहद खुशी है कि कोविड-19 वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए तुंरत मदद पहुंचाने के लिए कोविड राहत के लिए 7.50 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। फ्रेंचाइजी ने बताया कि खिलाडिय़ों, टीम मालिकों और मैनेजमेंट ने यह कोष जुटाया है और राजस्थान रॉयल्स की कल्याणकारी संस्था रॉयल राजस्थान फाउंडेशन और ब्रिटिश एशियाई ट्रस्ट के साथ काम कर रही है।

Related News