PAK vs SL, Asia Cup 2022: पाकिस्तान ने श्रीलंका को दिया 122 का टारगेट, हसरंगा ने लिए 3 विकेट
स्पोर्ट्स डेस्क। शुक्रवार को एशिया कप 2022 का 12वा मुकाबला श्रीलंका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 121 रन बनाए। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 29 गेंदों पर 30 रन, मोहम्मद नवाज ने 14 गेंदों पर 17 रन और मोहम्मद रिजवान ने 14 गेंदों पर 14 रन बनाए। श्रीलंका क्रिकेट टीम की ओर से वनिदु हँसरंगा ने 3 विकेट और महीश थीक्षना व प्रमोद मदुशनी ने 2/2 विकेट लिए।