IPL 2020- जोस बटलर को एमएस धोनी से दिया खास तोहफा, दिखे काफी खुश
आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जोस बटलर ने शानदार आर्धशतकिय पारी खेल राजस्थान को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं इस हार के बाद सीएसके के लिए प्लेऑफ में पहुचने की राह ज्यादा मुश्किल हो गई है। हालांकी इन जीत हार से विपरित क्रिकेटर्स एक दूसरे को सम्मान देने से कभी नही चुकते। कुछ ऐसा की वाकया सोमवार की शाम को राजस्थान के जीत के बाद जोस बटलर को करते हुए देखा गया। बटलर के शानदार पारी के बाद क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से उन्हें एक बहुत ही खास उपहार मिला जिसको लेकर हर तरफ चर्चा है।
आपको बता दें कि चेन्नई के खिलाफ अबू धाबी में मैच के बाद बटलर को धोनी की नंबर सात सीएसके जर्सी के साथ स्पॉट किया गया। अपने आदर्श और नायक से यह विशेष उपहार पाकर बटलर के चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान थी। इतना ही नही जोस बटलर की फोटो को आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार की शाम बटलर का चेन्नई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा। बटलर ने सिर्फ 48 गेंदों में नाबाद 70 रन की पारी खेली।
यह पांचवे नंबरके बल्लेबाज द्वारा बनाया गया इस सत्र का सर्वाधिक स्कोर था। उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ 98 रन की साझेदारी की। 70 रनों की नाबाद पारी के लिए बटलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले, बटलर ने कहा था कि धोनी उनके आदर्श हैं और उन्होंने आईपीएल के दौरान धोनी से बहुत कुछ सीखा है। यह देखना मेरे लिए एक अद्भुत क्षण था।