WTC Final: विराट कोहली के लिए रस्ते का कांटा बना, उनकी ही टीम का गेंदबाज
विराट कोहली पूरी भारतीय टीम के साथ टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा बनेगे, ये मैच इंग्लैंड की धरती पर होगी, टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में 18 जून से न्यूजीलैंड का सामना करने मैदान पर उतरेगी. ऐसे में विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाडि़यों से तो दो-दो हाथ करने ही होंगे लेकिन इन सबके बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी होगा जो खुद विराट कोहली की टीम का सदस्य होकर भी उन्हीं के खिलाफ साजिश रचता नजर आएगा
ये खिलाड़ी और कोई नहीं तेज गेंदबाज काइल जैमीसन हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने इंडियन प्रीमियर लीग में पहला कदम साल 2021 के सीजन में ही रखा था।
जैमीसन को आईपीएल नीलामी में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने 15 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत देकर खरीदा था, बात करे जैमीसन ने आईपीएल 2021 के 7 मुकाबलों में 9 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 41 रन देकर तीन विकेट का रहा, बल्लेबाजी में उन्होंने 19.66 के औसत और 143.90 के स्ट्राइक रेट के साथ 41 गेंदों में 59 रन बनाए।