IPL 2020: दिल्ली और सनराइजर्स को झटका, IPL 2020 से बाहर हुए दो स्टार गेंदबाज
यूएई में खेले जा रहे आईपीएल के 13वें सीजन से दो बड़ी खबर आ रही है। ये दोनों खबरें दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं, क्योंकि दिल्ली के अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा और हैदराबाद के दिग्गज पेसर भुवनेश्वर कुमार दोनों पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं।
अमित मिश्रा के दाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर है, उन्हें शारजाह में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच के दौरान यह चोट लगी थी, तीन अक्टूबर को खेले गए इस मैच में 37 साल का यह खिलाड़ी नीतीश राणा का कैच लपकने की कोशिश में चोटिल हो गया था। उन्होंने दर्द के बावजूद अपनी गेंदबाजी पूरी की और इस दौरान खतरनाक शुभमन गिल का विकेट भी लिया।
सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया,दो अक्टूबर को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की पारी का 19वां ओवर फेंकने के दौरान भुवनेश्वर को चोट लगी थी और सिर्फ एक गेंद फेंकने के बाद वह लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए थे।