Sports News: टीम इंडिया ने किया सीरीज पर कब्जा, जडेजा-भुवनेश्वर के सामने इंग्लैंड का सरेंडर !
भारत ने टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2022) की तैयारियों का आगाज बड़े ही शानदार अंदाज में किया है. विश्व कप खिताब की सबसे मजबूत दावेदार इंग्लैंड (England) को टीम इंडिया ने उसके ही घर में जाकर बेहद आसानी से हरा दिया. शीर्ष क्रम की नाकामी के बावजूद पहले टीम इंडिया ने बड़ा स्कोर बनाया और फिर गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर 49 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अपना कब्जा कर लिया। साउथैंप्टन में टीम इंडिया ने बल्लेबाज के साथ ही गेंदबाजी की भी ताकत दिखाई थी, तो बर्मिंघम में शनिवार को टीम इंडिया ने फिर इसे दोहराया।
* एजबेस्टन में जडेजा ने फिर जमाया रंग :
सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 11वें ओवर तक सिर्फ 89 रनों पर 5 विकेट गिर गए थे. ऐसे में रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला. एजबेस्टन टेस्ट में शानदार शतक जमाने वाले जडेजा ने फिर इसी मैदान पर अपना जलवा दिखाया और सिर्फ 29 गेंदों में नाबाद 46 रन (5 चौके) कूटकर टीम को 170 रनों तक पहुंचाया. ग्लीसन के अलावा इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने भी 4 विकेट हासिल किए।
* बुमराह ने की धमाकेदार वापसी :
वहीं चार महीने बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (2/10) भी पीछे नहीं रहे और लियम लिविंगस्टन को जबरदस्त इनस्विंगर पर बोल्ड कर दिया, जबकि सैम करन का विकेट भी हासिल किया. दूसरी ओर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (2/10) का कहर भी जारी रहा और उनके दो विकेटों के साथ ही 10.2 ओवरों में इंग्लैंड का स्कोर 60 पर 6 विकेट हो गया. इंग्लैंड के लिए आखिर में मोईन अली (35 रन, 21 गेंद) और डेविड विली (33 रन, 22 गेंद) ने कुछ बड़े और आकर्षक शॉट्स लगाए।
* रोहित-पंत ने मचाया धूम-धड़ाका :
टीम इंडिया ने इस मैच में चार बदलाव किए थे, जिसमें विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को मौका मिला था. बुमराह के गेंदबाजी में कमाल दिखाने से पहले पंत और जडेजा की बैटिंग का जलवा दिखा. तमाम अटकलों से अलग रुख अपनाते हुए टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पंत को ओपनिंग के लिए उतारा और ये दांव सफल साबित हुआ. दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक शुरुआत की. पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित (31 रन, 20 गेंद) के आउट होने से पहले दोनों ने धुआंधार बैटिंग करते हुए 49 रन कूट दिए।