इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के आयोजन से पहले खिलाडियों का ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में होगा। सभी आठ फ्रेंचाइजी टीमें इस आइपीएल के मिनी ऑक्शन में शामिल होगी।

हम आज आपको कुछ ऐसे खिलाडियों की लिस्ट बताने जा रहे हैं जिनका ऑक्शन में बिकना मुश्किल है।

हरभजन सिंह

40 साल के हो चुके स्पिनर हरभजन सिंह ने आईपीएल का पिछले सीजन अपने कुछ पर्सनल रीजन के वजह से नहीं खेला था। भज्जी की गेंदबाजी में अब वो धार नहीं रही है इसलिए शायद फ्रेंचाइजियां उन्हें अपनी टीम में शामिल ना करें।

करुण नायर

पिछली 10 टी20 पारियों में 50 रन के स्कोर तक पहुंचने में नाकामयाब रहने वाले करुण नायर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी नाकाम रहे हैं।आइपीएल की नीलामी में शायद ही कोई टीम उनको अपने साथ शामिल करें।

मुरली विजय

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुरली विजय को रिलीज कर दिया है। साल 2016 में मुरली विजय ने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से 453 रन बनाए थे। 2017 में उनको एक भी मैच खेलने नहीं मिला जबकि 2018 में बस एक मैच खेला था। 2019 में दो तो वहीं 2020 में मुरली ने सिर्फ 3 मैच खेला था। इसलिए उनका इस बार नीलामी में बिकना मुश्किल है।

केदार जाधव

चेन्नई की टीम के साथ लंबे समय से जुड़े जाधव को टीम ने रिलीज करने का फैसला लिया है। 35 साल के हो चुके इस खिलाड़ी में इस नीलामी में टीम रूचि लेगी ऐसा कम ही लगता है।

Related News