IPL 2020: जानिए पहले मैच में क्या रहेगी CSK-MI टीम की रणनीति?
IPL 2020 के ओपनिंग मुकाबले में इस लीग की दो बेहतरीन टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला होगा। इस लीग की दो सबसे सफल टीम के बीच आखिर जीत किसकी होगी इसे लेकर क्रिकेट एक्टपर्ट्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।
दोनों टीमों का फैन बेस काफी मजबूत है और जब यह दोनों टीमें मैदान पर उतरती हैं तो स्टेडियम में इनके फैंस सीटों पर खड़े हो जाते हैं लेकिन इस बार कोविड-19 के कारण स्टेडियम में फैंस नहीं होंगे और खाली स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे। निश्चित तौर पर फैंस की कमी टीमों को खलेगी।
बात करे टीम चेन्नई की तो पहले बड़े झटके लगे हैं, सुरेश रैना और हरभजन सिंह व्यक्तिगत कारणों से इस बार आईपीएल नहीं खेल रहे हैं, दोनों सीएसके की अहम कड़ी माने जाते थे,ऐसे में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए इन दोनों की भरपाई करना मुश्किल होगा। वहीं मुंबई की बात की जाए तो उसने क्रिस लिन जैसे धाकड़ बल्लेबाज को इस सीजन अपने साथ जोड़ अपनी बल्लेबाजी को और मजबूत किया है।