इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में आज 33वें पहले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 178 रनों का लक्ष्य दिया है। राजस्थान ने आज अपने कोटो के 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। वहीं आज कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 57 रनों की पारी खेली। वहीं इस स्कोर में रॉबिन उथप्पा का 41 रन भी शामिल है। उथप्पा ने 41 रन केवल 22 गेंद पर बनाए।

राजस्थान की बल्लेबाजी की बात करें तो एक बार फिर स्टीव स्मिथ ने रॉबिन उथप्पा और बेन स्टोक्स पर विश्वास जताया और उन्हें ओपनिंग करने के लिए भेजा। इन दोनों ने अपनी टीम को एक शानदार स्टार्ट देते हुए पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। इसके बाद बेन स्टोक्स एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे और केवल 15 रन के नीजी स्कोर पर क्रिस मॉरिस का शिकार हो गए। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए। सैमसन ने केवल 9 रन की पारी खेली।

हालांकी उसके बाद राजस्थान के मुश्किल घड़ी में बल्लेबाजी करने आए स्टीव स्मिथ ने टीम को संभालते हुए केवल 36 गेंदों में शानदार 57 रन की पारी खेल टीम को संभाला। उनके इस पारी में 6 चौके और 1 छक्का शामिल है। वहीं रॉबिन उथप्पा ने महज 22 गेंद पर 41 रन की पारी खेल यजुवेंद्र चहल को अपना विकेट दे बैठे। जोस बटलर ने आज 25 गेंद पर 24 रनों की पारी खेल क्रिस मॉरिस का शिकार हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए इस सीजन के सबसे चर्चित खिलाड़ी राहुल तेवतिया। तेवतिया ने कप्तान स्टीव स्मिथ का अच्छा साथ दिया और केवल 11 गेंद पर 19 रन बनाए। वही आरसीबी के लिए आज सबसे सफल गेंदबाज यजुवेंद्र चहल रहे जिन्होंने चार ओवर के स्पेल में 34 रन देकर 2 विकेट लिए।

Related News