IPL 2020: मुश्किल में फंसी धोनी की टीम, रैना, हरभजन के बाद ये खिलाड़ी भी बाहर
आईपीएल की सबसे कामयाब टीमों में से एक सीएसके की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं,चेन्नई सुपर किंग्स के कोविड-19 पॉजिटिव निकले दूसरे खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ टीम के पहले आईपीएल मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक गायकवाड़ ने अपने दो सप्ताह का क्वारंटीन पूरा कर लिया है और उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं, लेकिन उन्हें अभी भी टीम से जुड़ने के लिए आईपीएल की शर्त के मुताबिक अपने दो अनिवार्य कोविड-19 टेस्ट से गुजरना है। दोनों टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही गायकवाड़ टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स को दुबई पहुंचने के बाद से ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है,टीम के सबसे कामयाब बल्लेबाज सुरेश रैना कोरोना वायरस की खतरे की वजह से इंडिया वापस आ चुके हैं, रैना ने आईपीएल 13 के पूरे सीजन से खुद को अलग कर लिया है, सीएसके को उम्मीद थी कि गायकवाड़ रैना की जगह लेंगे। लेकिन अब उनका कोविड 19 टेस्ट नेगेटिव नहीं आ रहा है।