RCB vs LKN, IPL 2022: लखनऊ के ये खिलाड़ी RCB पर पड़ सकते हैं भारी
स्पोर्ट्स डेस्क। मंगलवार को आईपीएल के 15वे सीजन का 31वां मुकाबला लखनऊ और बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इन दोनों ही टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार पड़ी है जो आसानी से मैच को पलट सकते हैं। आज हम आपको लखनऊ के उन खिलाडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जो रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु पर भारी पड़ सकते हैं।
1.के एल राहुल
केएल राहुल ने पिछले मुकाबले में मुंबई के खिलाफ कप्तानी पारी खेलते हुए शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। आज भी वो अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखा सकते हैं।
2.आवेश खान
पिछले मुकाबले में मुंबई के खिलाफ आवेश खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए थे। आज भी वह अपनी घातक गेंदबाजी से बेंगलुरु के बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकते हैं।
3.क्विंटन डी कॉक
लखनऊ के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक इस आईपीएल में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, हालांकि पिछले मुकाबले में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। आज वह अपनी टीम के लिए मैच विनर की भूमिका निभा सकते हैं।