इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के लिए चेन्नै सुपर किंग्स की टीम यूएई के लिए रवाना हो गई है। शुक्रवार को फ्रैंचाइजी के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से टीम के खिलाड़ियों की तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, उपकप्तान सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा और गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी नजर आ रहे हैं। टीम के खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान साफ नजर आ रही है।

इससे पहले, गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें यूएई के लिए पहुंच गईं। इन टीमों ने भी टि्वटर पर इसकी जानकारी दी।

महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने 15 अगस्त को कैंप के पहले ही दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इन दोनों खिलाड़ियों पर इस आईपीएल के दौरान खास निगाहें होंगी। इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से होगी।

Related News