संयुक्त अरब में सितंबर से शुरू हो रहे आइपीएल के मैचों में इस बार दर्शक ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के प्रदर्शन से महरूम रह सकते हैं। हरभजन ने अभी तक आइपीएल न खेलने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उनके करीबी सूत्रों की मानें तो पारिवारिक कारणों के चलते उन्होंने आइपीएल नहीं खेलने का मन बना लिया है।

आइपीएल के तीन खिताब जीत चुकी सीएसके की टीम से सुरेश रैना भी निजी कारणों से आइपीएल से हट चुके हैं। अभी रैना का विवाद थमा नहीं था कि भज्जी भी अब सीएसके को झटका देने को तैयार हैं। अगर रैना व हरभजन दोनों नहीं खेलते हैं तो सीएसके की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

बीते साल हुए आइपीएल में हरभजन 16 विकेट हासिल करके सफलतम गेंदबाजों की सूची में शामिल हुए थे। आइपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हरभजन तीसरे नंबर पर हैं। लसित मलिंगा ने सबसे ज्यादा 170, अमित मिश्रा ने157 और हरभजनने 150 विकेट लिए हैं। अगर हरभजन भी नहीं खेलते हैं तो ये एम एस धौनी की टीम के लिए दोहरा झटका होगा। इस बार आइपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होगी।

Related News