विराट कोहली के बाद ये 4 खिलाड़ी बन सकते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान !
क्रिकेट जगत की बात करे तो भारतीय टीम में बहुत से ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अपने अच्छे प्रदर्शन से क्रिकेट में नाम रोशन किया है। लेकिन आज हम आपको ऐसे 4 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे है जो विराट कोहली के बाद कप्तान बने की क़ाबलियत रखते है।
1 शुभमन गिल :- इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है शुभमन गिल का जो विराट कोहली की तरह ही खेलते है और ये आने वाले समय में कप्तान बन सकते है।
2 ईशान किशन :- ईशान किशन बिलकुल धोनी की याद दिलाते है और ये धोनी की तरह ही विकेटकीपर और बल्लेबाज़ दोनों है ये भी आने वाले समय में धोनी की जगह ले सकते है।
3 ऋषभ पंत :- ऋषभ पंत आईपीएल में तगड़ा जलवा दिखाते है इन्होने क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाये है और ये भी कप्तानी के पुरे-पुरे दावेदार है।
4 श्रेयस अय्यर :- श्रेयस अय्यर IPL में दिल्ली टीम की ओऱ से खेलते है ये अपनी बल्लेबाज़ी से कई रिकॉर्ड बना चुके है और आने वाले समय ये विराट की जगह ले सकते है।