आपको बता दें कि शुक्रवार को आईपीएल के 12वें सीजन में खेले गए मैच मेें रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 46 रनों से मात दे दी। आईपीएल के मौजूदा सीजन में यह मुबई इंडियंस की सातवीं जीत है। इसी जीत के साथ मुंबई इंडियंस आईपीएल सीजन-12 में प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच गई है। मुंबई इंडियंस के अब 14 अंक हो गए हैं। अब उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए तीन मैचों में केवल एक जीत की दरकार है। हांलाकि चेन्नई सुपर किंग्स पहले से ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।
बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स महज 17.4 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। चेन्नई की टीम केवल 109 रनों पर ही सिमट गई।

एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का अपने घरेलू मैदान पर इस सीजन की पहली हार है। आईपीएल सीजन 12 में शुक्रवार को चेन्नई और मुंबई के बीच यह दूसरी बार भिड़ंत हुई। मुंबई इंडियंस ने ये दोनों मैच अपने नाम किए हैं। मुंबई इंडियंस एक मात्र टीम हैं, जिसने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के 12वें सीजन में दो बार शिकस्त दी है।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए थे। रवीश कुमार, रवींद्र जडेजा और फाफ डू प्लेसिस की जगह मुरली विजय, ध्रुव शौरे और मिचेल सैंटनर को मैदान पर उतारा गया। मुंबई इंडियंस ने भी प्लेइंग इलेवन में एविन लुईस और अनुकूल रॉय को शामिल किया था।
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान एमएस धोनी की जगह सुरेश रैना के हाथों में थी। कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।
मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट गंवाकर 155 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 48 गेंद पर 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली। एविन लुईस 32 रन, क्रुणाल पांड्या 23 रन, क्विंटन डिकॉक 15 रन और कीरोन पोलार्ड ने 13 रन बनाए।

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मिचेल सैंटनर ने 2 विकेट तथा इमरान ताहिर व दीपक चाहर ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
155 रनों के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 17.4 ओवर में 109 रन पर ही ढेर हो गई। श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने इस मैच में 4 विकेट लेकर चेन्नई को समेटने में अहम भूमिका निभाई। जसप्रीत बुमराह और क्रुणाल पांड्या 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे। चेन्नई की तरफ से सर्वाधिक 38 रन मुरली विजय ने बनाए। मौजूदा आईपीएल सीजन में मुरली विजय का यह पहला मैच था। ड्वेन ब्रावो ने 20 रन बनाए जबकि मिचेल सैंटनर ने 22 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

Related News