काली पट्टी बांधकर खेलते नज़र आए भारतीय टीम, वजह जानकर आप भी करेंगे सलाम!
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमे दोनों ही टीम काफी मेहनत करते हुए नज़र आती है। लेकिन एक बात है जो हर किसी को मैच के दौरान देखने को मिला वो था भारतीय टीम के खिलाड़ी अपने हाथों पर काले रंग की पट्टी बांधकर खेलते हुए नजर आए। आपको बता दें भारतीय पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली जी का शनिवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। उनको श्रद्धांजलि देते हुए भारतीय टीम के खिलाड़ी पहले टेस्ट के तीसरे दिन काली पट्टी बांधकर खेलते हुए नजर आए।
भारतीय क्रिकेट टीम के द्वारा पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली जी द्धांजलि देते ये दृश्य देखना हर भारतीय के लिए एक गर्व की बात है। भारतीय क्रिकेट टीम केकप्तान विराट कोहली ने भी अरुण जेटली के निधन पर शोक जताया है।
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 297 स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी 222 रन आउट हो गई। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम दूसरी पारी में 185 रन 3 विकेट के नुकसान पर बदल चुकी है इसमें भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और अधिक 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। दोनों के बीच की साझेदारी हो चुकी है।