Tokyo Olympics: 41 साल बाद टॉप फोर में पहुंची भारतीय पुरुष हॉकी टीम, ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद पूर्व कप्तान की आंखों से छलक पड़े आंसू
खेल डेस्क। जापान की राजधानी टोक्यो में हो रहे ओलंपिक खेलों में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रिटेन की हॉकी टीम को 2-1 से हराकर अपनी जगह अंतिम चार में बना ली है बता दें की 1972 के बाद यह भारत की पहली जीत है।
41 साल बाद टॉप चार में पहुंची भारतीय टीम की जीत पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान वीरेन रसकिन्हा इस मौके पर काफी भावुक हो गए है इस मौके पर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्विट करते हुए लिखा कि- मास्को ओलंपिक में 1980 के स्वर्ण पदक के बाद से भारतीय हॉकी के लिए सबसे बड़ा क्षण।
Greatest moment for Indian Hockey since the 1980 Gold medal at the Moscow Olympics. I am just so proud of the team. Congrats boys. I have tears of joy in my eyes. Thank you for what you guys are doing at Tokyo ????????????????????????— Viren Rasquinha (@virenrasquinha) August 1, 2021
मुझे टीम पर बस इतना गर्व है। बधाई हो लड़कों। मेरी आंखों में खुशी के आंसू हैं। आप लोग टोक्यो में जो कर रहे हैं उसके लिए धन्यवाद। गौरतलब है की ग्राहम रीड कोच की कोच वाली भारतीय हॉकी टीम इस समय सभी पर भारी पड़ती हुई दिख रही है ओलंपिक में अब तक के हुए पांच मुकाबलों में भारतीय टीम चार मुकाबले जीत चुकी है।